रायबरेली- मुंबई में मिली एक युवती को एक समाज सेवी संस्थालेकर पहुंची ऊंचाहार,,,,

रायबरेली- मुंबई में  मिली एक युवती को एक समाज सेवी संस्थालेकर पहुंची ऊंचाहार,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-महाराष्ट्र की एक समाजसेवी संस्था की दो महिला सदस्य एक गुमशुदा युवती को लेकर मंगलवार को कोतवाली पहुंची, जहां पुलिस की जानकारी में युवती के परिजनों व या फिर किसी संस्था के जिम्मे उसे सौंपा जायेगा।
मानसिक रूप से अस्वस्थ गुमशुदा हुए लोगों की मदद करने वाली संस्था श्रद्धा रिहेबिलीटेशन फाउंडेशन जो महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कार्य करती है।
मंगलवार को कोतवाली पहुंची संस्था की महिला सदस्य अंजनी चौरसिया व रीना ने बताया कि संजना माली नाम की ये युवती जो पिता का नाम रामनारायण व पता ऊंचाहार बता रही है ये उनकी संस्था को बीते माह की 21 तारीख को मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर मिली थी, ये गांव का नाम नहीं बता रही हैं इसलिए इसे स्थानीय पुलिस की जानकारी में इसके परिजनों या फिर किसी संस्था के जिम्मे सौंपा जाएगा।