रायबरेली-दहेज की खातिर ससुरालीजनों द्वारा आये दिन विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित

रायबरेली-दहेज की खातिर ससुरालीजनों द्वारा आये दिन विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित
रायबरेली-दहेज की खातिर ससुरालीजनों द्वारा आये दिन विवाहिता को किया जा रहा प्रताड़ित

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-दहेज की खातिर ससुरालीजनों द्वारा आये दिन विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
सवैयाधनी गाँव निवासी कविता का कहना है कि उसकी शादी पिछले वर्ष मार्च के महीने में गदागंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गाँव में हुई थी, शादी में उसके मायके वालों ने इच्छा शक्ति के अनुसार दान दहेज भी दिया था, आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा उससे चार पहिया गाड़ी की मांग की जा रही है और इसी बात को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है, सोमवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी।