Raibareli-आखिर क्यों तेरुखा गाँव मे योजनाओं पर बट्टा लगा रहे है ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी

Raibareli-आखिर क्यों तेरुखा गाँव मे योजनाओं पर बट्टा लगा रहे है ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-गाँव को शहर की तरह बनाने के लिए सरकार कभी प्रयासरत है लेकिन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मनमानी के चलते मॉडल गाँव भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ चुका है आपको बता दे कि डलमऊ ब्लॉक में भ्रष्टाचार इस तरह से व्याप्त है कि उसका आंकलन करना मुश्किल ही नही नामुमिकन है डलमऊ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला तेरुखा ग्राम सभा में जमकर धन का दुरुपयोग हुआ है मामला तब प्रकाश में आया जब डीपीआरओ ने निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ को ग्राम सभा में काफी खामियां मिली खामियां मिलने के बाद डीपीआरओ ने नाराजगी भी जताई थी  एक या दो कामों को नहीं बल्कि 8 से 9 कामों को लेकर सेक्रेटरी को नोटिस थामाई गयी थी  आपको पता है कि नोटिस का जवाब देना भी मुनासिब नही समझते है सेक्रेटरी आखिर क्या वजह है जो डीपीआरओ की नोटिस का जवाब भी नहीं दे पा रहे हैं सेक्रेटरी आखिर क्या सिर्फ धन का कागजों पर  बंदरबांट हुआ है यह एक बड़ा सवाल है आखिर क्या प्रधान और सेक्रेटरी ने मिलकर धन का दुरुपयोग किया है आखिर क्यों डीपीआरओ की नोटिस का जवाब नहीं दे पा रहे हैं सेक्रेटरी समय पूरा होने के बाद भी जवाब नही दे पा रहे है सेक्रेटरी क्या डलमऊ ब्लॉक में बैठे अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ग्राम प्रधान औऱ सेक्रेटरी को !अब देखना यह होगा कि जो धन का बंदरबाट हुआ उस पर क्या जांच होती है ये तो आने वाला समय ही तय करेगा।।