Raibareli-क्या हुआ कि दुल्हन ने शादी से ही कर दिया इनकार, फिर..दर्ज हुआ मुकदमा, पढ़िए पूरी खबर
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
यूपी के रायबरेली में शादी के शुभ अवसर पर मंडप में किसी बात को लेकर वर-वधू के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी प्रतापगढ़ जनपद के एक गांव के युवक के साथ तय की। हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वरीक्षा व तिलक का कार्यक्रम पहले ही संपन्न कर लिया गया था। रविवार की शाम वर पक्ष बारात लेकर कन्या पक्ष के गांव आया। हंसी खुशी द्वारचार, जयमाल का कार्यक्रम कराया गया। इसके बाद लड़की पक्ष की ओर से कलश उठाने वाली युवतियों ने दूल्हे से शगुन की मांग की।
दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लगाए ये आरोप
कुछ देर तक दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद शगुन देकर मामला शांत हुआ। दूल्हे का आरोप है कि लड़की पक्ष की ओर से गाली-गलौज व मारपीट की गई। इसके बाद भी उनकी ओर से चढ़ाव का सामान भेजा गया, जिसपर मन मुताबिक आभूषण न मिलने की बात करते हुए कन्या ने शादी से इनकार कर दिया।
टूट गई शादी! थाने पहुंचा मामला
दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि कन्या पक्ष के लोगों ने उसके, उसके दामाद व दूल्हे के साथ मारपीट कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। लड़की पक्ष की ओर कोतवाली में तहरीर देकर दहेज में कार मांगने का आरोप लगाया गया। आपसी सामंजस्य बिगड़ने से शादी की खुशियां पलभर में काफूर हो गईं। थानाध्यक्ष बबिता पटेल ने बताया कि 2 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है

rexpress
