रायबरेली-जिलापंचायत द्धारा बनाई जा रही नाली में बड़ा घोटाला,जिम्मेदार बेखबर

रायबरेली-जिलापंचायत द्धारा बनाई जा रही नाली में बड़ा घोटाला,जिम्मेदार बेखबर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार- रायबरेली-भ्रष्टचार मुक्त प्रदेश बनाने को लेकर सरकार के लाख कवायद यहां फीके पड़ रहे हैं। जिला पंचायत निधि से कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में जमकर धांधली की जा रही है और ज़िम्मेदार अंजान बने बैठे हैं। 
              ऊंचाहार तहसील क्षेत्र में सलोन– ऊंचाहार मार्ग के किनारे बीआरसी स्कूल के सामने जिला पंचायत की ओर से तकरीबन दस लाख रूपए की लागत से करीब दो सौ मीटर नाली निर्माण स्वीकृत है। जिसका गुणवत्ता निर्माण कार्य कराया जा रहा है। तकरीबन दस लाख रूपये कीमत से दो सौ मीटर के हो रहे निर्माण कार्य में धांधली देखने को मिली है। नाली निर्माण में पीले एवं घटिया ईंटों समेत घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। खुले आम हो रहे मानकविहीन निर्माण कार्य में न ही जिला पंचायत अध्यक्ष और न ही सदस्य और न ही आधिकारियों की नज़र पहुंची जबकि इसी रास्ते पर से जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी का प्रतिदिन आना जाना होता है। यहां से करीब तीन सौ मीटर की दूरी जिला पंचायत सदस्य भी निवास करते हैं। निर्माण कार्य से कुछ ही दूरी पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी का भी निवास है। लेकिन महोदया का इस ओर ध्यान नहीं गया। नतीज़ा यह कि ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। घटिया निर्माण कर ठेकेदार मोटी रकम डकार रहा है और ज़िम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं ठेकदार को विभाग का आशिर्वाद तो नहीं प्राप्त है? सवाल है की आखिरकार कमीशन खोरी का मकड़जाल कब टूटेगा और कौन तोड़ेगा इनके कमीशन खोरी का मकड़जाल ? ज़िम्मेदार कौन?