रायबरेली-पुलिस वालों ने कमरे में बंधक बनाया , सत्तर हजार रुपए लिए ,फिर करा दी नाबालिक से शादी

रायबरेली-पुलिस वालों ने कमरे में बंधक बनाया , सत्तर हजार रुपए लिए ,फिर करा दी नाबालिक से शादी
रायबरेली-पुलिस वालों ने कमरे में बंधक बनाया , सत्तर हजार रुपए लिए ,फिर करा दी नाबालिक से शादी

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 

युवक की मां ने लगायें पुलिस पर गम्भीर आरोप ,वीडियो वायरल 

रायबरेली - सलोन पुलिस का बड़ा कारनामा सामने आया है । कोतवाली के दो सिपाहियों ने एक युवक को सुनसान स्थान पर कमरे में बंधक बनाकर रखा , फिर उसकी मां से सत्तर हजार रुपए वसूले और युवक की नाबालिक लड़की से मंदिर में जबरन विवाह करा दिया । युवक की मां ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए विडियो वायरल किया है , जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के भटनोसा गांव का है । गांव की रहने वाली धनपता देवी का कहना है कि सलोन कोतवाली के दो सिपाहियों ने उसके बेटे को पकड़कर हनुमान गंज पुल के नीचे एक कोठरी में कई दिन तक बंधक बनाकर रखा । उसे छोड़ने के लिए पुलिस वालों ने उससे सत्तर हजार रुपए लिए ।उसने अपनी जमीन और जेवरात गिरवी रखकर पुलिस को पैसे दिए । उसके बाद ऊंचाहार की एक नाबालिक लड़की से जबरन मंदिर में उसका विवाह करा दिया । महिला का कहना है कि वह लगातार कह रही थी कि लड़की नाबालिक है ,विवाह मत कराओ, किंतु पुलिस वालो ने डरा धमका कर जबरन शादी करा दी है । उधर सलोन कोतवाल श्याम कुमार पाल का कहना है कि दोनो पक्षों की सहमति से विवाह हुआ है । मामले की जांच कराई जायेगी ।