रायबरेली-ऊंचाहार नए कोतवाल के लिए पुलिस छवि सुधारने के साथ नाकामी मिटाने की भी चुनौती,,,,,,?

रायबरेली-ऊंचाहार नए कोतवाल के लिए पुलिस छवि सुधारने के साथ नाकामी मिटाने की भी चुनौती,,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली । एसपी अभिषेक अग्रवाल ने पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे आदर्श सिंह से चार्ज छीनकर अनिल कुमार सिंह को ऊंचाहार में जिम्मेदारी दे दी है । पुलिस की छवि दुरुस्त करने के अलावा  विगत कुछ महीनों में बेपटरी हुई पुलिसिंग को पटरी पर लाना और पुलिस को नाकामी के नाम दर्ज कई वारदातों का खुलासा कोतवाली के नए जिम्मेदार के लिए आसान नहीं है ।विगत छह महीने तक ऊंचाहार कोतवाल रहे आदर्श सिंह के कार्यकाल में पूरी पुलिसिंग ध्वस्त हो गई थी । महिला से आदर्श सिंह की अश्लील चैट वायरल होने के बाद पुलिस की छवि आम आदमी की नजर में पुलिस छवि काफी खराब हो गई थी । यही नहीं कोतवाली में बाहरी लोगों का काफी दखल बढ़ गया था , जिसके कारण पीड़ितों ने कोतवाली से मुंह मोड़ लिया था । आम जनमानस की नजर में कोतवाली अराजक लोगों की  अड्डा बन चुकी थी । इस दौरान क्षेत्र में कई संगीन और बड़ी वारदातें हुई , जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए थे । अब जब एसपी ने कोतवाल बदल दिया तो नए कोतवाल के लिए सिस्टम को पटरी पर लाना बहुत बड़ी चुनौती है । चुनौतियां यहीं तक नहीं है , 21 जून 2021को गोकना गांव स्थित चांदी बाबा की कुटी से करीब सात करोड़ कीमत की राधा कृष्ण भगवान के अष्टधातु की मूर्तियां चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है । एक जुलाई 2023 को एनटीपीसी गेट नंबर 2 स्थित सर्राफा व्यवसाय की दुकान से 12 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी का मामला भी पुलिस फाइल में धूल खा रहा है । पिछले साल 30 जुलाई को कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन कॉलोनी से 20 लाख के आभूषणों समेत करीब चार लाख की नगदी चोरी भी पुलिस की नाकामी के नाम दर्ज है । 11 दिसंबर 2023 कोलवेदवा गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार यादव के घर से नगदी समेत 70 लाख कीमत के सोने चांदी के आभूषण चोरी जैसी बड़ी वारदात का भी अभी खुलासा नहीं हो पाया है ।
     इन सभी घटनाओं का खुलासा करना भी नए कोतवाल के लिए आसान नहीं है । इनकी असली परीक्षा भी इन घटनाओं के खुलासे के साथ साथ अपराध पर अंकुश लगाना भी है ।