रायबरेली-तांत्रिक ससुर की पिटाई से मृत हुई महिला के मामले में पुलिस नें ससुर व सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा

रायबरेली-तांत्रिक ससुर की पिटाई से मृत हुई महिला के मामले में पुलिस नें ससुर व सास को गिरफ्तार कर  जेल भेजा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्र नगर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव में तांत्रिक ससुर की पिटाई से मृत हुई महिला के मामले में पुलिस ने आरोपी ससुर व सास को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
गौरतलब है कि रविवार को गाँव निवासी शन्नो देवी को तंत्र मंत्र के चक्कर में आरोप था उसके ससुर गोपीराम ने अपनी पत्नी रामकली के साथ मिलकर पिटाई कर दी थी, घायल महिला को मायके वालों ने जगतपुर सीएचसी में भर्ती कराया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था, मामले में मृत महिला शन्नो देवी के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ससुर गोपीराम तथा सास राजकली के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था, पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गोपीराम व राजकली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।