Raibareli-एम पी बिड़ला सीमेंट कम्पनी के सहयोग से किसान मेले का किया गया आयोजन

Raibareli-एम पी बिड़ला सीमेंट कम्पनी के सहयोग से किसान मेले का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-


अमित अवस्थी ( गुड्डू)
मो 700 7782057
  9838 39 2747





रायबरेली-बछरावां- विकासखंड अंतर्गत कुंदनगंज स्थित एम पी बिड़ला सीमेंट कम्पनी के सहयोग से आदर्श फॉर्म परियोजना द्वारा किसान मेला, प्रदर्शनी व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
 शनिवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में उप जिलाधिकारी महाराजगंज रचित राम गुप्ता उपस्थित रहे। साथ में कंपनी यूनिट हेड देवेंद्र पटेल,हरिवंश मिश्र, कंपनी एडमिन, अंजीव मिश्र, मैकेनिकल हेड जितेंद्र कुर्बे ,एच आर हेड,अनरव घोष, सीएसआर मैनेजररामजी,मनीष सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजरआदर्श कुशवाहा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। किसान मेले में क्षेत्र के सैडकों को संख्या में किसान और महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की किसान संबंधित योजनाएं जिसमें किसान अधिक से अधिक मुनाफा प्राप्त कर सके। मुख्य रूप से मछली पालन,और किसानों को उन्नत खेती करने के लिए फसलों में कब और कैसे और कितनी मात्रा में फसलों में उर्वरक और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और उन्नत बीज बोने ,और आधुनिक कृषि उपकरणों के प्रयोग के बारे में कार्यक्रम में जगह जगह स्टाल लगाकर किसानो को जानकारी दी गई। प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया, कि समय समय पर कंपनी के सहयोग से क्षेत्र के किसानों को बीज बोने और दवाओं के उपयोग के बारे में जानकारी दी जाती है। तथा समय से बीज उपलब्ध कराए जाते है।
 तथा किसानों के खेतों के मिट्टी की जांच भी कराई जाती है। जिससे किसानों को उन्नत खेती करने मदद मिल रही है।कंपनी से सहयोग मिलने से क्षेत्रीय किसानों में अपार खुशी है।और कंपनी द्वारा किए जा रहे सहयोग की चारो ओर प्रशंशा भी की जा रही