रायबरेली-सरेनी से राजनीतिक हुंकार भरने वाले मनीष देव पाल ऊंचाहार का संभाले प्रभार

रायबरेली-सरेनी से राजनीतिक हुंकार भरने वाले मनीष देव पाल ऊंचाहार का संभाले प्रभार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

मुखिया के निर्देश पर पीडीए के शक्त प्रहरी सपा के मनीष देव पाल*

मॉडर्न कोच फैक्ट्री के सामने जिला प्रभारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत 

रायबरेली- प्रदेश भर में चल रही एस आई आर प्रक्रिया को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मतदाता सूची में एक-एक नाम निपुण तरीके से जोड़े जाए इसको लेकर उन्होंने पीडीए प्रहरी के तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को सख्त कर रखा है जिसको लेकर जनपद रायबरेली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में देखा जा सकता है लेकिन मनीष देव पाल के प्रभार वाले ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में मनीष देव पाल की सक्रियता काफी देखने को मिल रही है खुद गांव गांव जाकर मतदाता और बीएलओ से संपर्क साध कर एस आई आर फॉर्म भरवाने का काम मनीष देव पाल द्वारा किया जा रहा वहीं बीते दिन जनपद रायबरेली के एस आई आर प्रभारी बनाए गए रामवृक्ष यादव का विधानसभा सरेनी पहुंचने पर मनीष देव पाल के समर्थको व श्री पाल द्वारा एस आई आर प्रभारी और जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया दर्शल पिछले कुछ महीनो से समाजवादी पार्टी के मजबूत कार्यकर्ता के तौर पर मनीष देव पाल काफी मजबूती के साथ आवाम के बीच संपर्क स्थापित किए हुए हैं नतीजतन क्षेत्र में बढ़ती हुई लोकप्रियता मनीष देव पाल की दावेदारी को मजबूती प्रदान कर रही है विधानसभा क्षेत्र सरेनी में मनीष देव पाल ने जनसंपर्क अभियान छेड़ रखा है उनके द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद के साथ स्पोर्ट को बढ़ावा देने जैसे अनेक कार्य किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ ई रिक्शा लाउडस्पीकर के माध्यम से विधानसभा के हर एक गांव तक प्रचार के माध्यम से एस आई आर प्रक्रिया को पूर्ण करने को लेकर मनीष देव पाल के द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा।