रायबरेली-मासूम को हवस का शिकार बनाने की कोशिश , कोतवाली में की गई शिकायत

रायबरेली-मासूम को हवस का शिकार बनाने की कोशिश , कोतवाली में की गई शिकायत
रायबरेली-मासूम को हवस का शिकार बनाने की कोशिश , कोतवाली में की गई शिकायत

-:विज्ञापन:-


   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक पांच साल की मासूम बेटी के साथ गांव के एक कामान्ध युवक ने दरिंदगी की कोशिश की , मासूम के गुप्तांग के साथ छेड़छाड़ की गई । भागकर उसने परिजनों को आपबीती बताई , उसके बाद कोतवाली में उसके पिता ने शिकायती पत्र दिया है ।


         मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव के रहने वाले किसान का कहना है कि उसकी पांच साल की बेटी को गांव में ही किराने की दुकान करने वाला युवक बहला फुसलाकर वीडियो दिखाने के बहाने अपनी दुकान के अंदर बुला ले गया । जहां उसने मासूम के साथ अश्लीलता करनी शुरू कर दी और उसके कपड़े उतार डाले और उसके गुप्तांग से छेड़छाड़ करने लगा । युवक की इस हरकत से मासूम डर गई और वह उसके चंगुल से खुद को छुड़ाकर भागी । घर पहुंचकर उसने परिजनों को पूरी बात बताई । इसके बाद मासूम का पिता उसकी दुकान पर पहुंचा तो युवक भाग गया । मासूम ने बताया कि इससे पूर्व भी युवक ने उसके साथ अश्लीलता की कोशिश की थी । गुरुवार की सुबह कोतवाली पहुंचे मासूम के पिता ने लिखित तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में युवक की खोज की जा रही है । इसमें विधिक कार्रवाई की जाएगी ।