Raibareli-आंवला वृक्ष की पूजा कर हजारों महिलाओं ने भगवान विष्णूं से मागा आशीर्वाद*

Raibareli-आंवला वृक्ष की पूजा कर हजारों महिलाओं ने भगवान विष्णूं से मागा आशीर्वाद*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-राहुल मिश्रा


लालगंज -रायबरेली-आज सुबह लालगंज बेंहटा चौराहे स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में अक्षय नवमी इसे हिंदी में आंवला नवमी भी कहते हैं आंवला वृक्ष को भगवान ब्रह्मा ने अपने आश्रुओ से वृक्ष की स्थापना की थी तभी से आंवला वृक्ष की पूजा होती है। सुहागिन महिलाएं आंवला के वृक्ष पर चूड़ी बिंदी फूल धागे से वृक्ष का फेरा लेकर सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद लेती है तथा आंवला वृक्ष के नीचे खाना बनाना खाना बहुत ही शुभ माना जाता है। बताया जाता है की कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का पर्व मनाया जाता है इस दिन जब तप दान स्नान आदि धार्मिक कार्य करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है इसलिए इस पर्व को अक्षय नवमी भी कहा जाता है अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने के बाद मां लक्ष्मी के नियमित कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना बहुत उत्तम माना जाता है ऐसा करने से माता लक्ष्मी जी काआशीर्वाद प्राप्त हो होता है इस दिन सुबह-शाम इस स्तोत्र का पाठ करने से जीवन में वैभव की प्राप्ति भी होती है और धन आगमन के नए अवसर मिलते हैं। यहां पर हजारों महिलाओं ने पूजन अर्चन कर सौभाग्यवती होने की कामना की। वृक्ष की पूजा कंचन श्रीवास्तव पूजा श्रीवास्तव दीपिका नीलम तिवारी आदि हजारों महिलाओं ने पूजा की।