रायबरेली-अटल की परिकल्पना को आगे बढ़ा रही मोदी सरकार

रायबरेली-अटल की परिकल्पना को आगे बढ़ा रही मोदी सरकार

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी भाजपा नेता अभिलाष कौशल के आवास पर बुधवार को एक  उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चाके क्षेत्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत जी रहे हैं। जिसमें भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प दिलाया। कहा कि उन्होंने जो परिकल्पना की थी, उसे मोदी सरकार आगे बढ़ा रही है।

       उन्होंने कहा कि नदी से नदी जोड़ने व सड़क के माध्यम से गांव से गांव जोड़ने की कल्पना अटल ने की थी। मोदी सरकार उनकी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है और देश को विकसित भारत बनाने की ओर बढ़ रही है।उन्होंने कहा कि अटल जी ने निःस्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा की और भाजपा की स्थापना के माध्यम से देश में राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी। जहाँ एक ओर उन्होंने परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध में विश्व को उभरते भारत की शक्ति का एहसास करवाया, तो वहीं दूसरी ओर देश में सुशासन की परिकल्पना को चरितार्थ किया।उनके विराट योगदान को देश हमेशा याद रखेगा।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत, जिला अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ,अमरेश यादव ,अरविंद शर्मा ,राजकुमार तिवारी, ज्ञानेंद्र यादव , विकास श्रीवास्तव जयचंद यादव, ज्ञानेंद्र यादव, भुवेंद्र सिंह,आदि मौजूद थे ।