Raibareli-समारोह में किया काव्य पुस्तक मनुहार का लोकार्पण

Raibareli-समारोह में किया काव्य पुस्तक मनुहार का लोकार्पण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

 बछरावां-रायबरेली-उत्कर्ष पब्लिक इंटर कॉलेज में पुस्तक लोकार्पण महोत्सव मनाया गया । आयोजन के दौरान साहित्यकार भगवान कुमार अवस्थी की काव्य कृति मनुहार का लोकार्पण किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हृदय नारायण दीक्षित शिरकत करने पहुंचे । उन्होंने कहा कि भगवान कुमार अवस्थी को काव्यानुराग का वरदान विद्यार्थी जीवन से ही मिला है । मनोहर का फलक वैविध्यपूर्ण है । राष्ट्रीय चेतना का प्रसार , प्रखर देशभक्ति , जन जागरण , सामाजिक , राजनीतिक विकृतियों और विडंबनाओ का काव्य के रूप में यथार्थ चित्रण किया गया है । विशिष्ट अतिथि शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि बैकुंठ यहां हर ग्राम है , जय बोलो हिंदुस्तान की , अपना प्यारा भारत देश , मेरा मत , भगवा ध्वज जैसे राष्ट्रीय चेतना गीतों को मनुहार में संकलित किया गया है । पुस्तक में लोकगीतों काव्य रचना कर संकलित किया गया है । पूर्व प्राचार्य दयानंद पीजी कॉलेज रामनरेश ने आयोजन के दौरान अपने संबोधन में कहा कि साहित्यकार समाज में फैली विकृतियों , रूढ़ियों को गीत , गजल  , लोकगीत य अन्य रचनाएं कर समाज में जन जागरण का काम करते हैं । साहित्यकार समाज को दिशा दिखाते हैं । अपार पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह द्वारा भी साहित्य की दिशा में विचार व्यक्त किए गए।
      इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह , ओमप्रकाश , सौरमंडल शुक्ला , वीरभान सिंह , प्रमोद शुक्ला , मुजीब अहमद ,अजय प्रकाश जयसवाल, कुंवर बीरभान सिंह ,मारुति मिश्रा ,शुभम जायसवाल ,अभिनव अवस्थी, अहिबरन सिंह सहित बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी मौजूद रहे ।