अस्पताल में लगातार बढ़ रही बुखार के मरीजों की संख्या

अस्पताल में लगातार बढ़ रही बुखार के मरीजों की संख्या

-:विज्ञापन:-

शहर में बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल में बुखार के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भाजपा नेता व उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया।

इस समय वायरल, मलेरिया, डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सरकारी अस्पताल में भी प्रतिदिन बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग रही है। मरीजों को इलाज के लिए भर्ती भी किया जा रहा है। मंगलवार को अस्पताल में बुखार के करीब 12 मरीज भर्ती किए गए। जिसमें भाजपा नेता राजकुमार ठाकरे व उनकी पत्नी को भर्ती कराया गया। दोनों की प्लेटलेट्स काफी कम आई हैं। अन्य मरीजों की जांच लगातार कराई जा रही है। अधिकतर मरीज वायरल व मलेरिया, टाइफाइड के शामिल हैं। अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के अलावा दूसरी मंजिल पर बने वार्ड में मरीजों को भर्ती रखा जा रहा है। शहर में अब तक डेंगू आशंकित मोहल्ला गोपाल निवासी दो महिलाओं व एक बालिका तथा मोहल्ला संजय बस्ती निवासी एक किशोर की मौत हो चुकी है। इससे लोगों खासी दहशत व्याप्त है। चिकित्साधीक्षक डॉ. हरवेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी बुखार के मरीज आ रहे हैं, उन्हें दवा दी जा रही है और हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है। अस्पताल में उपचार के सभी प्रबंध मौजूद है। साथ ही मोहल्लों भी कैंप लगाकर जांच कर इलाज किया जा रहा है।