रायबरेली-रेलवे लाईन किनारे एक युवक के घायल अवस्था में मिलने से मची सनसनी,,

रायबरेली-रेलवे लाईन किनारे एक युवक के घायल अवस्था में मिलने से मची सनसनी,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- रेलवे लाईन किनारे एक युवक के घायल अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। 
    शनिवार को क्षेत्र के मुंडीपुर के पास कानपुर–प्रयागराज रेलखंड के किनारे एक युवक घायल अवस्था पड़ा मिला। लोगों ने देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल को ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां उसकी पहचान बिहार राज्य के पटना निवासी रवि कुमार 32 वर्ष पुत्र राजू के रूप में हुई है। प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। 
आशंका जताई जा रही है कि युवक परदेश से अपने घर लौट रहा था। जिसके चलते वह ऊंचाहार एक्सप्रेस 14218 ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज जा रहा था। जिससे गिरकर वह घायल हुआ है। 
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में लाया गया है जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है।