Raibareli-तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Raibareli-तेज रफ्तार दो कारों की टक्कर से तीन लोग गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो 700 7782057
   9838 392 747





रायबरेली (बछरावां) धूमनगंज प्रयागराज के रहने वाले जिवनेश 28 वर्ष पुत्र पारसनाथ का विवाह मंगलवार को लखनऊ में संपन्न हुआ । वैवाहिक कार्यक्रम के समापन के बाद बुधवार शाम वह बारात विदा करवा कर कार से वापस प्रयागराज जा रहे थे ।  खैरहनी गांव के पास कार खड़ी करके नास्ता करने लगे । वर वधु के साथ ही उनके साथ उनके रिश्तेदार वरुण पांडे 31 वर्ष पुत्र आलोक पांडे  कार में मौजूद थे । इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी कार पर सवार सौरभ पटेल 26 वर्ष व उनके पिता आर्यन पटेल 60 वर्ष निवासी जनपद प्रयागराज टकरा गए । हादसे में सभी को गंभीर चोटें आई है । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया । जहां घायलों का उपचार किया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सौरभ पटेल को नींद की झपकी आ जाने से वह अपनी कार पर नियंत्रण खो बैठा । और आगे खड़ी कार से टकरा गया । थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है ।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।