रायबरेली-तहसीलदार ने चार ट्रैक्टर ट्राली वा एक मोटरसाइकिल समेत एक जेसीबी मशीन किया सीज,,,,

रायबरेली-तहसीलदार ने चार ट्रैक्टर ट्राली वा एक मोटरसाइकिल समेत एक जेसीबी मशीन किया  सीज,,,,
रायबरेली-तहसीलदार ने चार ट्रैक्टर ट्राली वा एक मोटरसाइकिल समेत एक जेसीबी मशीन किया  सीज,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


खनन माफियाओं के काल बने तहसीलदार आजय गुप्ता बोले अब नही होग मेरे क्षेत्र में अवैध खनन,,,*

ऊंचाहार/रायबरेली= शुक्रवार की रात अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर तहसीलदार ने पुलिस व राजस्व टीम के साथ छापेमारी की। मौके पर अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन एक मोटरसाइकिल वा चार  ट्रैक्टर ट्राली पाए गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा सभी वाहनों को कब्जे में लेते हुए सीज करने की कार्यवाही की गई है।

     रात के अंधेरे में गंगा कटरी क्षेत्र में बिना अनुमति के मिट्टी खनन का कारोबार काफी समय से फल फूल रहा है। खनन माफियाओं द्वारा प्रतिदिन लाखों रुपए सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। वृहस्पतिवार की रात भी मिट्टी खनन कर्ताओं द्वारा कोटरा बहादुरगंज गांव के पास बिना रॉयल्टी व बिना किसी के आदेश के अवैध रूप से मिट्टी की खुदाई कर ट्रैक्टर ट्राली में मिट्टी भरकर बेंचने के लिए ले जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच खनन माफियाओं को इस बात की भनक लग गई। और वह ट्रैक्टर ट्राली समेत जेसीबी छोड़कर मौके से भाग निकले। जिसके बाद तहसीलदार ने ट्रैक्टर ट्राली समेत जेसीबी मशीन को गिरफ्त में लेते हुए कोतवाली लाकर सीज किया है। वहीं गदागंज थाना अंतर्गत कल्यान पुर धूता निवासी जेसीबी मशीन मालिक मथुरा प्रसाद पर भी संबंधित धाराओं में कार्यवाही की गई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहसीलदार के प्रार्थना पत्र पर अवैध मिट्टी खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन समेत ट्रैक्टर ट्रालीयों वा मोटरसाइकिल को सीज किया गया है।