रायबरेली- दरवाजे खडी बाइक हुइ चोरी,,,

रायबरेली- दरवाजे खडी बाइक हुइ  चोरी,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली बीकरगढ मजरे मुरार मऊ गांव निवासी व्यक्ति के दरवाजे खड़ी बाइक चोरी हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
     गांव निवासी बृज भवन का कहना है कि उसने शुक्रवार की शाम अपनी मोटरसाइकिल दरवाजे खड़ी कर घर के अंदर सो गया। इसी बीच रात के अंधेरे में अज्ञात चोर उसकी दरवाजे पर खड़ी बाइक चुरा ले गए। सुबह जगने पर युवक को बाइक चोरी होने की घटना का पता चला। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।