रायबरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की साथी छात्रों ने कर दी पिटाई

रायबरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की साथी छात्रों ने कर दी पिटाई

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-मामूली कहासुनी में छात्र की साथी छात्रों ने पिटाई कर दी, मारपीट में छात्र घायल हो गया, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है।
परसीपुर गाँव निवासी प्रदीप कुमार तिवारी का कहना है कि उनका बेटा शिवांश तिवारी एनटीपीसी आवासीय परिसर में कक्षा 10 का छात्र है, गुरुवार को विद्यालय गया हुआ था,जहाँ अवकाश के बाद आरोप है कि मामूली कहासुनी में साथी छात्रों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया।जबकि इसके पूर्व भी विद्यालय में बेटे के साथ घटना घटित हो चुकी है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।