राहुल को रायबरेली में दादा फिरोज गांधी का खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस, इस शख्स ने वर्षों से रखा था संभालकर

राहुल को रायबरेली में दादा फिरोज गांधी का खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस, इस शख्स ने वर्षों से रखा था संभालकर
राहुल को रायबरेली में दादा फिरोज गांधी का खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस, इस शख्स ने वर्षों से रखा था संभालकर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान अपने दादा फिरोज गांधी का लंबे समय से खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस हासिल हुआ।

एक स्थानीय परिवार द्वारा दशकों तक संभाल कर रखे गए इस लाइसेंस को रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने राहुल को उनके लोकसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सौंपा।

रायबरेली में एक कार्यक्रम में मिला था

सिंह ने बताया, कई साल पहले रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान मेरे ससुर को यह ड्राइविंग लाइसेंस मिला था। उन्होंने इसे सुरक्षित रखा और उनके निधन के बाद मेरी सास ने इसे संभाल कर रखा। जब हमें पता चला कि राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं, तो हमने इसे उन्हें सौंपना अपना कर्तव्य समझा।

सिंह ने कहा कि परिवार इस दस्तावेज को एक अमानत मानता है जिसे गांधी परिवार को जल्द से जल्द लौटाना जरूरी है। राहुल को जब मंच पर लाइसेंस प्रस्तुत किया गया तो उन्होंने ध्यानपूर्वक इसे देखा और तुरंत उसकी एक तस्वीर अपनी मां, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से साझा की।

दिसंबर 1912 में जन्मे फिरोज गांधी ने 1952 के पहले आम चुनाव में रायबरेली से चुनाव जीता था। उनका निधन 7 सितंबर 1960 को हुआ था।