रायबरेली;नेता प्रतिपक्ष व जनपद के सांसद राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

रायबरेली;नेता प्रतिपक्ष व जनपद के सांसद राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावा रायबरेली। जनपद के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे रायबरेली जनपद के सांसद एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कस्बे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। सोमवार रात्रि 9:30 बजे के आसपास बछरावा कस्बे में नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी का काफिला रायबरेली दौरे के दौरान कस्बे के मुख्य चौराहे पर कुछ देर के लिए रुका। इस दौरान राहुल गांधी ने हाथ जोड़कर उपस्थित कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन किया। तथा अपने वाहन से उतरकर कार्यकर्ताओं से संक्षिप्त मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे बाजी करते हुए फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कुछ देर रुकने के बाद राहुल गांधी रायबरेली शहर के लिए रवाना हो गये। उनके इस संक्षिप्त ठहराव ने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर दी। इस मौके पर रमेश शुक्ला, पंकज तिवारी, मो इलियास, पलटू दास, दिनेश यादव, अविनाश चंद्र बाजपेई, नीरज साहू सहित स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।