रायबरेली:राहुल गांधी का भाजपा पर हमला,लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है

रायबरेली:राहुल गांधी का भाजपा पर हमला,लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट- सागर तिवारी 

ऊंचाहार , रायबरेली- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल में सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आजादी से पहले का हिंदुस्तान बनाना चाहती है , जहां अपनी जमीन आपका हक छीना जाएगा । मनरेगा के सहारे मोदी सरकार लोकतंत्र की तीसरी बड़ी पंचायत को ही खत्म कर रही है । कांग्रेस इसे बचाने के लिए लड़ रही है ।
      ऊंचाहार विधान सभा के उमरन बाजार में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार मनरेगा लाई थी ।इसका उद्देश्य था कि गांव के गरीब मजदूरों को न्यूनतम दर पर मजदूरी मिले ।गांव की पंचायत को वित्तीय अधिकार दिए गए थे ।इससे न सिर्फ गरीबों का रोजगार बढ़ा अपितु गांव का विकास हुआ। तालाब खोदे गए, सड़क नाली का निर्माण हुआ और गांव की सूरत बदली। लेकिन मौजूदा सरकार ने गरीबों की इस योजना को ही खत्म करने का निर्णय ले लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ समय पूर्व मोदी ने मजाक उड़ाते हुए कहा था कि इस योजना से कोई फायदा नहीं ,जबकि हकीकत यह है कि कोविड के दौरान जब सारी योजनाएं बंद हो गई थी, तब मनरेगा ने मजदूरों और देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि अडानी अंबानी को मदद करने के लिए इस योजना को खत्म किया जा रहा है ।जो पैसा गरीबों को मिलता था, अब वह अडानी को दिया जाएगा। मनरेगा का गला घोट दिया गया है। बीजेपी ने इसमें संशोधन करके कहा कि इस योजना में अब 60 फीसदी धन केंद्र सरकार देगी और 40 फीस दी राज्य सरकारी देगी ।उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी की सरकार हैं, वहां इस योजना में पैसा नहीं दिया जाएगा ।मनरेगा जो अभी तक पंचायत से संचालित होती थी अब इसे ब्यूरोक्रेट चलाएंगे ।इसमें महात्मा गांधी का नाम हटाकर उनके तो अपमान किया ही गया साथ ही गरीब मजदूर का हक भी छीना जा रहा है। हम इसे बंद नहीं होने देंगे। सरकार संविधान को खत्म कर रही है। लोकतंत्र की तीसरी बड़ी पंचायत को खत्म किया जा रहा है। सरकार आजादी के पहले का हिंदुस्तान बनाना चाहती है ।आपकी जमीन, आपका हक छीना जाएगा ।उन्होंने कहा कि यह अडानी अंबानी की सरकार है। इनका गरीब मजदूर किसान से कोई लेना देना नहीं है । कार्यक्रम को अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा पूर्व विधायक अजय पाल सिंह प्रदेश कांग्रेस सचिव अतुल सिंह जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना आदि ने भी संबोधित किया।