रायबरेली- जमुनापुर में गुणवत्ता विहीन सामुदायिक शौचालय का हो रहा निर्माण,जिम्मेदार बेखबर,,

रायबरेली- जमुनापुर में गुणवत्ता विहीन सामुदायिक शौचालय का हो रहा निर्माण,जिम्मेदार बेखबर,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली-सूबे की योगी सरकार भले ही जीरों टॉलरेंस नीति पर काम करने का ढिंढोरा पीटती हो लेकिन रायबरेली में इसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है। 
जिले की पंचायत में बीजेपी की अध्यक्ष होने के बावजूद भी कार्यदायी संस्था द्वारा मानकों को दरकिनार कर गुणवत्ता विहीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है और ज़िम्मेदारों को इसकी भनक तक न लगी।
    मामला ऊंचाहार विकास खण्ड के जमुनापुर चौराहे का है। जहां जिला पंचायत विभाग की ओर से करीब दस लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा जिसमें पीले व घटिया ईंटों के साथ गुणवत्ता विहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी का कहना है कि मामले की जांच कराकर दोषी संस्था पर कार्यवाही की जाएगी।