रायबरेली - राहुल गांधी ने सिक्का उछालकर रायबरेली प्रीमियर लीग का किया उद्घाटन

रायबरेली - राहुल गांधी ने सिक्का उछालकर रायबरेली प्रीमियर लीग का किया उद्घाटन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- अमन श्रीवास्तव 
मो०न०:- 8115983620

रायबरेली- नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मंगलवार को भुएमऊ स्थित सांसद आवास से आईटीआई ग्राउंड पहुंचे, जहां उन्होंने प्रीमियर लीग का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं स्थानीय नागरिकों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। राहुल गांधी ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और खेल को युवाओं के सर्वांगीण विकास का अहम माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना सिखाता है, जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है। आईटीआई ग्राउंड कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के लिए रवाना हुए, जहां वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनके कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के देशव्यापी मनरेगा बचाव अभियान के तहत आगे के दौरे प्रस्तावित हैं।