रायबरेली हरचंदपुर में UGC कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, सरकार के विरोध में हुई नारेबाजी

रायबरेली हरचंदपुर में UGC कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी, सरकार के विरोध में हुई नारेबाजी

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


हरचंदपुर रायबरेली। विकासक्षेत्र  में स्वर्ण समाज द्वारा यूजीसी (UGC) के नए नियमों के विरोध में व्यापक प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य केंद्र यूजीसी की नई अधिसूचना और सामाजिक न्याय से जुड़े नियमों में बदलाव है, जिसे स्वर्ण समाज अपने बच्चों के भविष्य के लिए खतरा मान रहा है। हरचंदपुर ब्लॉक में स्वर्ण समाज के लोगों और युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शांतिपूर्ण धरना दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि "संबंधित सूची" या विवादित यूजीसी नियमों को तत्काल वापस लिया जाए ताकि सामान्य वर्ग के बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। अपनी मांगों को लेकर लोगों ने हरचंदपुर ब्लॉक मुख्यालय तक कैंडल मार्च निकाला, जिसका उद्देश्य सरकार का ध्यान आकर्षित करना था। यह विरोध प्रदर्शन न केवल रायबरेली के हरचंदपुर में बल्कि जिले के अन्य हिस्सों जैसे लालगंज और कलेक्ट्रेट तक भी फैला हुआ है। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्वर्ण समाज  के लोग, भाजपा नेता सहित नव युवक मौजूद रहे।