देखिये रायबरेली में बदला रहेगा यातायात व्यवस्था,ये रहेगा रूट डायवर्जन
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-गृहमंत्री अमित शाह के रविवार को दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है।
पुलिस लाइंस से कचहरी जाने वाले मार्ग पर गृहमंत्री के कार्यक्रम तक ई-रिक्शा का संचालन बंद रहेगा।
लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा ने शनिवार को पुलिस लाइंस पहुंचकर ड्यूटी में लगे पुलिस अफसरों व पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के आवश्यक टिप्स दिए। गृहमंत्री राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में भाजपा प्रत्याशी कै समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। आईजी ने बताया कि गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि जनपद प्रयागराज से रायबरेली की तरफ आने वाले भारी वाहन मुंशीगंज, दरियापुर पर रोककर दूसरे मार्गों से गंतव्य स्थान को भेजा जाएगा। इसी तरह जनपद प्रयागराज से रायबरेली की तरफ आने वाले हल्के वाहन बरगद चौराहा, जनपद फतेहपुर व लालगंज की तरफ से आने वाले भारी वाहन को गंतव्य स्थान की तरफ भेजा जाएगा। जनपद लखनऊ की तरफ से आने वाले भारी वाहन त्रिपुला चौराहा, जगदीशपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन अमावां, सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन बनवारीपुर पर रोककर उन्हें गंतव्य स्थान की ओर भेजा जाएगा।
यहां पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था
यातायात प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले भारी वाहन को फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में खड़ा कराया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले हल्के चार पहिया वाहन कार्यक्रम स्थल के सामने जीआईसी ग्राउंड में खड़ा कराए जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले दो पहिया वाहन इत्यादि रिफार्म क्लब में खड़े कराए जाएंगे।

rexpress
