रायबरेली-शादी में जूता चोरी पर बात बिगड़ी तो खून के प्यासे हो गए बराती घराती

रायबरेली-शादी में जूता चोरी पर बात बिगड़ी तो खून के प्यासे हो गए बराती घराती

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

- दो गांवों में शादी के दौरान हुआ संघर्ष , सात घायल



ऊंचाहार-रायबरेली - शादी कार्यक्रम के दौरान दो गांवों में जमकर मारपीट हुई है । एक गांव में जूता चोरी की रस्म के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि घराती और बराती भिड़ गए । जिसमें दूल्हे के दो भाई समेत तीन लोग घायल हुए है, जबकि दूसरे गांव में डीजे पर नृत्य करने को लेकर नशा सिर चढ़कर बोला और जमकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हुए है ।
       पगला मामला क्षेत्र कजराबाद का है ।  गांव सुंदर नगरी मजरे मोखरा से दशरथलाल के यहां बारात आई थी । शुक्रवार की प्रातः जूता चोरी की रस्म के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई उसके बाद शादी का मंडप जंग का मैदान बन गया । जिसमें जमकर जूता लात चले । परिणाम स्वरूप दूल्हा  संजय के भाई पप्पू और शिव करन तथा दूल्हा का दोस्त सतीश कुमार घायल हो गए । घटना के बाद पीड़ित पक्ष कोतवाली पहुंचा । जहां दोनो पक्षों को कोतवाल ने समझा बुझाकर लड़की की बिदाई की रस्म पूरी कराई ।
      दूसरी घटना में क्षेत्र के  किरवाहार गांव निवासी संतलाल के घर क्षेत्र के ही किसुनदासपुर गांव निवासी लक्ष्मी नारायण उर्फ ननकऊ के बेटे बेटे की बारात गांव पहुंची थी। द्वारचार के समय डीजे बाजे के धुन पर दोनों पक्षों के युवा थिरक रहे थे। नशे में घुत दो पक्षों में  इसी बीच किसी बात को लेकर  कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई थी दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे लेकर एक दूसरे पर हमलावर हो गए। मारपीट में बारात आए किशुंदासपुर निवासी सचिन, संदीप कुमार व प्रदीप कुमार कथा दूसरे पक्ष से किरवा हार निवासी सुनील कुमार घायल हो गए। बारात में अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। रात में ही दोनों पक्षों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि संदीप कुमार व सुनील को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच करा कर उचित कार्यवाही की जाएगी।