ऊंचाहार: बिजली फाल्ट ठीक करते समय झुलसे लाइनमैन के परिजनों का हंगामा, 60 लाख मुआवजे की मांग

ऊंचाहार: बिजली फाल्ट ठीक करते समय झुलसे लाइनमैन के परिजनों का हंगामा, 60 लाख मुआवजे की मांग

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली- रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में शनिवार को 33 केवीए लाइन की मरम्मत के दौरान इंडक्शन करंट की चपेट में आए संविदा लाइनमैन सूरजभान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इलाज के दौरान मंगलवार को पीड़ित के परिजनों ने घायल सूरजभान के साथ बिजली घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और विभाग पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।
हटवा गांव निवासी सूरजभान 35 वर्ष विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, शनिवार शाम रघुपुर लाइन का फाल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़े थे। परिजनों का सीधा आरोप है कि शटडाउन लेने के बावजूद लाइन चालू कर दी गई, जिससे सूरजभान करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए। हादसे के बाद साथ गए साथी कर्मचारी उन्हें सीएचसी में छोड़कर फरार हो गए, जिससे समय पर सही इलाज मिलने में भी बाधा आई।सूरजभान की हालत बिगड़ती देख उन्हें जिला अस्पताल से एम्स, फिर पीजीआई और केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। जिसमें बिजली विभाग ने घायल को बेहतर सुविधा मुहैया कराई। हालांकि इलाज और सुविधाओं से असंतुष्ट परिजन  उन्हें अस्पताल से जबरन डिस्चार्ज कराकर मंगलवार को नगर स्थित बिजली घर ले आए।
पीड़ित के पिता रामफेर ने विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनके बेटे की स्थिति के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग जिम्मेदार है। परिजनों ने मांग की है कि:
घायल लाइनमैन को 60 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विभाग की सफाई: "इंडक्शन करंट" का तर्क।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ सचिन कुमार गौड़ ने स्पष्ट किया कि काम के समय लाइन पूरी तरह बंद थी। उनके अनुसार, यह हादसा इंडक्शन करंट (Induction Current) की वजह से हुआ है, न कि लाइन चालू होने से। एसडीओ ने यह भी भरोसा दिलाया कि विभाग और संबंधित कंपनी द्वारा घायल की हर संभव आर्थिक और चिकित्सा सहायता की जा रही है।पुलिस का हस्तक्षेप
बिजली घर पर हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाल अजय कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायल सूरजभान को दोबारा बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भिजवाया। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर फिलहाल स्थिति को नियंत्रित किया है।