सुकन्या समृद्धि योजना के लिए डाक विभाग ने जारी किया विशेष हेल्पलाइन नंबर 9580903125*

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए डाक विभाग ने जारी किया विशेष हेल्पलाइन नंबर 9580903125*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

*26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक सुकन्या महा अभियान*

*10 चिन्हित ग्रामों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम बनाया जाना प्रस्तावित*

रायबरेली-नवरात्रि के आरंभ के दिन ही कन्याओं को सामाजिक रूप से समृद्ध करने के लिए भारतीय डाक विभाग रायबरेली मंडल ने सुकन्या समृद्धि योजना हेल्पलाइन नंबर 9580903125 जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली डॉ रेनू चौधरी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी  वैभव त्रिपाठी, एवं अधीक्षक डाकघर रायबरेली मंडल पुरुषोत्तम नाथ की उपस्थिति में इस हेल्पलाइन नंबर का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉ रेनू चौधरी रहीं। दिनांक 26 सितंबर से प्रारंभ होकर 10 अक्टूबर तक सुकन्या समृद्धि योजना का महा अभियान चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर खाते खोले जाएंगे एवं चिन्हित किए गए 10 गांवों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम बनाया जाना तय हुआ है। इन 10 ग्रामों में बघौला, संडी नागिन ,भखउवापुर, मखदूमपुर, रसेहता, ईचौली, भदसाना, मोन ,बेनीमाधवगंज, बरहा शामिल हैं। भारतीय डाक विभाग ने इस अभियान की थीम "नवरात्रि नौ दिन सुरक्षा हर दिन" के तहत सुकन्या खातों को प्रत्येक ग्राम एवं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर से सुदूर क्षेत्रों में बैठे लोगों को भी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कोई भी जानकारी लेने हेतु पोस्ट ऑफिस तक जाने की भी आवश्यकता नहीं है वह घर से ही इस नंबर पर संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं एवं डाककर्मी द्वारा घर पर ही खाता भी खुलवा सकते हैं। 
यह सुकन्या समृद्धि खाता सर्वाधिक ब्याज दर 7.6 % है जो कि किसी भी अल्प बचत योजना में सर्वाधिक है। जन्म होने से लेकर 10 साल तक की बच्चियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है एवं उनके अभिभावक अपनी बच्चियों के उज्जवल भविष्य हेतु मात्र ढाई सौ रुपए से इस खाते को खुलवा कर लाभ ले सकती हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ रेनू चौधरी ने कहा की वह और उनका विभाग स्वयं इस मुहिम में डाक विभाग का साथ देंगे एवं जन्म लेने वाली बच्चियों के अभिभावकों को इस योजना के लाभ के बारे में जरूर बताएंगे। उन्होंने कहा की डाक विभाग कि इस योजना से महिलाओं का निश्चित रूप से सशक्तिकरण होगा एवं वह अपना भविष्य खुद निर्धारित कर सकेंगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने भी डाक विभाग द्वारा उठाए जा रहे इस कदम की सराहना की एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने सुकन्या समृद्धि योजना के विभिन्न लाभों को बताते हुए सभी विभागों को एकजुट होकर इस योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात की। अधीक्षक डाकघर  पुरुषोत्तम नाथ ने बताया कि इस योजना को समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु टीम गठित कर ली गई है अधिकाधिक कैंप लगाए जाएंगे एवं चिन्हित क्षेत्रों को संपूर्ण सुकन्या ग्राम बनाने का भी प्रस्ताव है। इसमें डाक विभाग द्वारा आयोजित मेले, डोर टू डोर कैंपेन , कार्यशाला आदि के माध्यम से हर व्यक्ति को लाभान्वित करने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम की समाप्ति पर सहायक अधीक्षक योगेश कुमार ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक पल्लवी जोशी ने किया।