रायबरेली-शादी का मंडप बना युद्ध का मैदान , एक की मौत , दूसरा गंभीर

रायबरेली-शादी का मंडप बना युद्ध का मैदान , एक की मौत , दूसरा गंभीर

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया । दोनों पक्षों में जमकर बांस बल्ली से मारपीट हुई । जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए । घायलों में एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है । 
         घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे उपरहितन मजरे डिडौली का है । गांव में कृष्णा देवी पत्नी रामखेलावन के यहां शादी समारोह था । जिसमें शामिल होने के लिए उनके दामाद शैलेंद्र कुमार अपने भाई संदीप कुमार निवासी गांव गोदीया थाना जगतपुर के साथ आए हुए थे । शादी समारोह के दौरान मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और दोनों पक्षों से जमकर बांस बल्ली से प्रहार हुए । जिसने शैलेंद्र और संदीप दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनो को सीएचसी लाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया । बताया जाता है कि जिला अस्पताल में शैलेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है , जबकि संदीप जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में गांव के प्रशांत तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।