रायबरेली-चिन्मय विद्यालय द्वारा आयोजित भजन संध्या ने मंत्र मुक्त किया,,,

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय द्वारा आयोजित भजन संध्या ने मंत्र मुक्त किया,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

  ऊंचाहार-रायबरेली NTPC के प्रांगण में स्थित चिन्मय विद्यालय द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीमती प्रमोदिनी राव, डायरेक्टर चिन्मय नाद बिंदु, गुरुकुल (पुणे) ने अपनी सहयोगी गायिका श्रीमती शोभा अय्यर के साथ  एनटीपीसी प्रेक्षागृह में शाम 6:30 बजे भजन गायकी की जो छटा बिखेरी, उसे सुनकर सभागार में बैठे ढाई सौ से अधिक श्रोता झूम उठे। हारमोनियम पर श्री अनुराग मिश्र एवं तबले पर विद्यालय के संगीत अध्यापक श्री आदित्य मिश्र ने संगत की । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख श्री मंदीप सिंह छाबड़ा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। कलाकारों एवं मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र एवं औषधीय पादप भेंट करके किया गया। तीन दिवसीय स्वर संगीत कार्यशाला में इन दोनों संगीत विशेषज्ञों ने छात्रों को संगीत का ज्ञान कराया और गाना एवं गानपन की अदभुत जानकारी दी। परियोजना प्रमुख श्री मंदीप सिंह छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में इस आयोजन की खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रियदर्शिनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती तरुणा छाबड़ा भी उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि की अगवानी विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी एवं उप प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह ने की। कार्यशाला के तीसरे दिन भजन संध्या का भव्य आयोजन इसलिए भी अति महत्त्वपूर्ण है क्योंकि गुरुदेव की 108वीं  जयंती 1 मई से लेकर 8 मई तक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से *सेवा कार्य* के रूप में मनाई जा रही है। नवंबर 2024 में विद्यालय अपना 30वाँ स्थापना दिवस मनाने जा रहा है । पूरे वर्ष इसकी तैयारी के क्रम में यह भव्य भजन संध्या मील का पहला पत्थर साबित हुई है । इस प्रकार विद्यालय के 30वीं वर्षगांठ की तैयारी का शुभारंभ भजन संध्या से की गई ताकि नवंबर में होने वाले समारोह को अभूतपूर्व बनाया जा सके । शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होने वाला कार्यक्रम रात 8:00 बजे तक चला। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा की छात्रा अदिति सिंह और सलोनी रावत ने किया तथा 11वीं कक्षा के छात्र जय वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।