विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल
अटूट प्यार की कहानी, अपने प्यार के लिए मर-मिट जाने वाली कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन ऐसे ही प्यार कि एक रियल कहानी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.
सृजना-सृजना के आखिरी वीडियोज
सृजना सुबेदी (Srijana Subedi) अपने इंस्टाग्राम पर विवेक पंजेनी के साथ ढेर सारी वीडियोज शेयर करती रहती थी. वो अपनी हंसी के पिछे अपने दुख को छिपाती थी. वहीं अब उनके विवेक साथ बिताए आखिरी दिनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं. वो हमेशा अपने पति के साथ अस्पताल में रहती थी, उनके साथ बेड में सोती उनका पूरी तरह से ख्याल रखती थी. सृजना अपने पति के साथ बिताए हर एक पर को समेट रही थी जिंदगी जी रही थीं. इसी साल अगस्त के महीने में उन्होंन विवेक का 32वां जन्मदिन भी बनाया था
कहां से शुरू हुई ये अमर प्रेम कहानी
बता दें, सृजना सुबेदी नेपाल (Nepali Influencer) की रहने वाली हैं वो विवेक को 8 सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. ये दोनों अमेरिका में PHD की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन फिर अचानक विवेक को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई इनकी पूरी जिंदगी पलट गई. सृजना ने सब कुछ छोड़ दिया विवेक की सेवा में लग गई. वो अपने पति से इतना ज्यादा प्यारी करती थी कि जब विवेक को इलाज के दौरान अपने बाल कटवाने पड़े तो सृजिता ने भी अपने लंबे बाल कटवा लिए थे. अब इस कपल की लव स्टोरी के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, हर किसी को इमोशनल कर रहे हैं.