PM मोदी ने नम आंखों से दी मां को श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम यात्रा में हुए शामिल

PM मोदी ने नम आंखों से दी मां को श्रद्धांजलि, पार्थिव शरीर को दिया कंधा, अंतिम यात्रा में हुए शामिल

-:विज्ञापन:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी की मां हीराबेन 2 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। 100 साल की उम्र में हीराबेन ने सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में अंतिम सांस ली। पीएम मोदी की मां के निधन की खबर मिलने के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह,सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने ट्वीट कर शोक जताया है।

मां हीराबेन के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। मां हीरा बा की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी शामिल हुए। पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। मां हीरा बा के अंतिम यात्रा में करीबा लोग शामिल हुए। गांधीनगर के सेक्टर 30 में अंतिम संस्कार होगा।

शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम- PM मोदी

पीएम मोदी की मां हीराबेन का सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में निधन हुआ है। मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद जाएंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में हमेशा त्रिमूर्ति की अनुभूति की है। बता दें, पीएम मोदी की मां हीराबेन को खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।