रायबरेली-पशुपालक के दरवाजे से एक लाख रुपए कीमत की दो भैसे हुई चोरी

रायबरेली-पशुपालक के दरवाजे से एक लाख रुपए कीमत की दो भैसे हुई चोरी

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - पशुपालक के घर के दरवाजे पर बंधी दो भैंस रात में चोर खोलकर उठा ले गए ।दोनों भैंसों की कीमत करीब 1 लख रुपए बताई जाती है ।यह घटना शनिवार की रात हुई है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे लोहारन मजरे उसरैना का है ।गांव के रहने वाले पशुपालक रामदास यादव  के दरवाजे पर दो भैंस बंधी हुई थी। रविवार की सुबह जब वह सो कर उठे तो उनकी दोनों भैंस गायब थी ।दरवाजे से भैंस चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया ।गांव वालों ने मिलकर आसपास भैंसों की काफी तलाश की ,किंतु उनका कोई पता नहीं चल पाया है ।पशुपालक ने बताया कि दोनों भैंसों की कीमत करीब 1लाख रुपए है। उसके बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।