Raibareli- आरोपी के चालाकी के आगे बेबस रायबरेली पुलिस

Raibareli- आरोपी के चालाकी के आगे बेबस रायबरेली पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

जिला कारागार से फरार कैदी लखनऊ में बाइक से घूमता देखा गया है। एसओजी और सर्विलांस टीम उसकी तलाश में लगी है। हालांकि, अभी तक अभियुक्त पकड़ा नहीं जा सका है।

वह इतना चालाक है कि मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, जिसके चलते पुलिस तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रही है।

15 मार्च की सुबह जिला कारागार के पीछे आलू खोदने के लिए कैदी और बंदियों को ले जाया गया था। उनकी निगरानी के लिए बंदीरक्षक के साथ तीन संतरी और जिला कारागार चौकी के सिपाही जय कुमार की ड्यूटी लगाई थी। चोरी के केस में सजा काट रहा खीरों के गहिरी गांव का राजकुमार लघुशंका की बात कहकर झाड़ियों में गया और फिर भाग निकला। उसकी तलाश के लिए जिला कारागार की दो और पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं, जो अब तक खाली हाथ हैं।

शहर के मुख्य मार्गों, बस व रेलवे स्टेशन पर लगे अधिकांश सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, लेकिन राजकुमार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। आसपास के जनपदों में भी उसकी फोटो शेयर की गई, ताकि उसे पकड़ा जा सके। शनिवार को लखनऊ के सहादतगंज एरिया में राजकुमार बाइक से घूमते सीसी कैमरे में कैद हुआ है।

जेल से निकलने के बाद उसने अपने घरवालों और करीबी रिश्तेदारों से संपर्क नहीं किया है। वह किसकी बाइक से घूम रहा है, कौन उसका सहयोग कर रहा है, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।