रायबरेली-लकड़ी ठेकेदार ने चोरी से काट डाले आठ पेड़ , कोतवाली में की गई शिकायत

रायबरेली-लकड़ी ठेकेदार ने चोरी से काट डाले आठ पेड़ , कोतवाली में की गई शिकायत

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार - रायबरेली-एक लड़की का ठेकेदार चोरी से गांव के लोगों का पेड़ काटकर बेंच रहा है । इसकी शिकायत कोतवाली में की गई है । इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । गांव निवासी आलोक उपाध्याय का आरोप है कि गांव के एक लकड़ी के ठेकेदार ने कुछ दिन पूर्व उनके नीम के दो पेड़ों को काटकर बेंच डाला था । इसकी जानकारी होने होने जब ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी , गलती से काट डाला है , इसका पैसा बीस हजार रुपए दे दूंगा , किंतु उसने पैसा नहीं दिया । इसके बाद उसने गांव के राकेश उपाध्याय के छह पेड़ उसने चोरी से काट डाला । लगातार चोरी से पेड़ काटे जाने को लेकर रविवार को ग्रामीणों ने कोतवाली में मामले की शिकायत की , इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है । मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।