रायबरेली-दरवाजे पर बकरी जाने को लेकर मारपीट

रायबरेली-दरवाजे पर बकरी जाने को लेकर मारपीट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के भैरव तिवारीपुर मजरे पयागपुर नदौरा गांव में एक व्यक्ति की बकरी पड़ोसी के दरवाजे चली गई। इसी बात को लेकर पड़ोसियों ने पिता पुत्री दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
      गांव निवासी जयराम ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उसकी बेटी अर्चना बकरी खोल कर ले जा रही थी। तभी उसकी बकरी पड़ोसी के दरवाजे चली गई। इसी बात को लेकर पड़ोसी व्यक्ति के परिवारीजनों ने बेटी के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि बेटी के विरोध करने पर सभी ने जुड़कर लात घूसों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने गए पिता जय राम को भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, घटना की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।