रायबरेली- NTPC में सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेले का हुआ आयोजित

रायबरेली- NTPC में सरस्वती विद्या मंदिर में गणित मेले का हुआ आयोजित

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

भारत के महान गणितज्ञ डॉ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में भव्य गणित मेले का आयोजन किया गया । शुरुआत माता सरस्वती की प्रार्थना,पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला गया ,उनके योगदान पर चर्चा हुई। कविता, नाटक आदि कार्यक्रम तथा गणितीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं  ।वैचारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मेले का उद्घाटन  रजनी मीणा ,निशा राय , उषा सिंह तथा मालवीय मिशन के पदाधिकारियों सुदेश चौहान ,सत्यवान गुप्ता, शिव प्रकाश मिश्र, ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया ।मेले का दृश्य अद्भुत था ,जहां दुकानदार भी छात्र थे और खरीदार भी छात्र थे। मिठाइयां  तथा अन्य सामग्री में से अधिकांश वस्तुओं का आकार भी गणितीय था। किसी की दुकान पर अधिक भीड़ थी तो किसी पर कम।कई भैया बहन तो पेशेवर दुकानदार की तरह आग्रह कर रहे थे। सभी के चेहरे पर प्रसन्नता थी। गणित विभागाध्यक्ष अनिल दुबे के निर्देशन में समस्त आचार्य तथा भैया-बहनों ने मेले को संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई।