रायबरेली-कोतवाली के वाहन से डीजल चोरी को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड को पीटा

रायबरेली-कोतवाली के वाहन से डीजल चोरी को लेकर हुए विवाद में होमगार्ड को पीटा

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली-कोतवाली के सरकारी वाहनों में डीजल चोरी का भी खूब खेल हो रहा है ,  इसी चोरी में शनिवार को कोतवाली में विवाद हो गया और सरकारी चालक ने एक होमगार्ड चालक को इतना पीटा कि उसकी दाईं आंख में चोट आई और उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
        ऊंचाहार कोतवाली में होमगार्ड अभय सिंह विगत आठ वर्षों से कोतवाली का वाहन चला रहा है । उसका आरोप है कि सरकारी चालक वाहनों से ईंधन की चोरी करते हैं ।इस बात को लेकर उसने विरोध किया तो सरकारी चालक ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह स्वतः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा ।जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। उसकी दाईं आंख में गंभीर चोट है ।होमगार्ड ने इस आशय का अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस संबंध में कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उन्हें पूरे प्रकरण में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कोतवाली के द्वितीय वाहन के चालक ड्यूटी में ड्राइवर के कुछ परिवर्तन किया था। उधर सरकारी वाहन चालक फूलचंद्र यादव ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है ।