'2047 तक विकसित भारत का रोडमैप तैयार, हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की यात्रा', अंतरिम बजट पर बोले शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बजट भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की पिछले 10 वर्षों की यात्रा के दौरान मोदी सरकार द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों पर प्रकाश डालता है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए समर्पित मोदी सरकार का विकसित भारत बजट देश के किसान भाइयों के लिए खुशहाली व समृद्धि के नए अवसर लेकर आया है। मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित इस बजट में एक तरफ तिलहनों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, तो दूसरी तरफ नैनो-डीएपी के प्रयोग व डेयरी विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। मोदी सरकार आज 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता और चार करोड़ किसानों को फसल बीमा से सुरक्षा दे रही है।
अंतरिम बजट में लखपति दीदी के लक्ष्य को बढ़ाकर तीन करोड़ किए जाने पर पीएम का आभार जताते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट पर्यटन के क्षेत्र को नई ऊर्जा देने का काम करेगा। बजट में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए राज्यों को प्रोत्साहन और लंबे समय तक ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
देश गरीबी और महंगाई से त्रस्त : विपक्ष
वहीं, विपक्षी नेताओं ने राजकोषीय घाटा को चिंताजनक बताया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बजट छोटा और निराशाजनक रहा। देश की जनता गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई आदि से त्रस्त है। उनका ख्याल नहीं रखा गया। माकपा ने कहा कि गरीब और गरीब हो रहे हैं और अमीर और अमीर। शिवसेना (उद्धव) के उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह मोदी सरकार की विदाई का अंतिम बजट है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर और अधीर रंजन चौधरी ने सवाल किया कि क्या यह बेरोजगारों को रोजगार देने वाला बजट है। मनीष तिवारी ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ना बेहद चिंताजनक है। शिआद सांसद हरसिमरत कौर ने कहा कि महिला आरक्षण लागू करने पर कोई बात नहीं की गई। द्रमुक सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि पिछली सरकार पर श्वेत पत्र जारी करने जा रही है लेकिन पिछले 10 साल में कुछ नहीं हुआ।

rexpress 