रायबरेली-रातों रात दूसरे के खेत से दस लाख रुपए की कर लिया मिट्टी खनन,,,

रायबरेली-रातों रात दूसरे के खेत से दस लाख रुपए की कर लिया मिट्टी खनन,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

,ऊंचाहार-रायबरेली-दूसरे के खेत से एक खनन माफिया ने रात में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन कर लिया है। पीड़ित को जब मामले का पता चला तो उसने खनन माफिया से शिकायत की। जिससे पीड़ित को धमकी भी दी जा रही है।
     मामला क्षेत्र के रामसांडा गांव का है। गांव की भूमि संख्या 285  लाल प्रताप सिंह , सत्येंद्र प्रताप सिंह , रेखा सिंह , सुमन सिंह और आदित्य प्रताप सिंह के नाम दर्ज है। भूमि स्वामी दूसरे अलग अलग गांवों में रहते हैं। इस भूमि के पास किसी संस्था का संयंत्र निर्माणाधीन है। इससे जुड़े एक खनन माफिया के रात के उनके खेत से मिट्टी का चोरी छिपे खनन कर लिया है। पीड़ितों का कहना है कि उनकी भूमि से करीब दस लाख रुपए कीमत की मिट्टी का खनन किया गया है। मामले की जानकारी होने पर भूस्वामियों ने खनन कर्ता से संपर्क किया और शिकायत की तो पीड़ितों को धमकाया गया है। जिससे परेशान होकर पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत की है। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि मामले में अपराधिक कार्य के लिए आरोपित को बुलाया गया है। जबकि अवैध खनन के लिए पीड़ितों को संबंधित विभाग के शिकायत करनी चाहिए ।