रायबरेली-जुताई का बकाया पैसा मांगना पडा महेंगा कर दी पिटाई,,

रायबरेली-जुताई का बकाया पैसा मांगना पडा महेंगा कर दी पिटाई,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-ट्रैक्टर से खेत की जुताई का बकाया पैसा मांगने पर एक व्यक्ति ने पूर्व प्रधान समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसका सिर फोड़ दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
सलोन थाना क्षेत्र के अंतरी गाँव निवासी धर्मेंद्र यादव का कहना है कि बहराम का पुरवा निवासी एक व्यक्ति की ट्रैक्टर से खेत की जुताई का 1700 रुपये मांगने वो गुरुवार को उसके घर गया था, आरोप है कि उसने गालीगलौज करते हुए उसे भगा दिया जिसके बाद शाम को वो उसरैना चौराहे पर दवा लाने गया था, तभी उस व्यक्ति ने उसरैना ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान व अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई है, पीड़ित ने शुक्रवार को कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।