रायबरेली-अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में अधेड़ समेत तीन लोग घायल,,,,

रायबरेली-अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में अधेड़ समेत तीन लोग घायल,,,,
रायबरेली-अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में अधेड़ समेत तीन लोग घायल,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में अधेड़ समेत कुल 3 लोग घायल हो गये, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना गदागंज थाना क्षेत्र के कानपुर उन्नाव राजमार्ग पर मतीनगंज बाजार के पास की है, जहां मंगलवार की शाम बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार मुकेश शुक्ला 44 वर्ष निवासी मनिहर गर्वी थाना गदागंज घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर अरखा के पास की है, जहां मंगलवार की रात बाइक सवार अनिल कुमार 32 वर्ष पूरे तुला मजरे कोटराबहादुर गंज अनियंत्रित होकर ठेली से टकरा गया, घटना में ठेली लेकर जा रहा अधेड़ कुंवर बहादुर 47 वर्ष निवासी शमापुर थाना कुंडा जनपद प्रतापगढ़ व बाइक सवार अनिल कुमार घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से कुंवर बहादुर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।