Raibareli-प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को बांटे कंबल

Raibareli-प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों को बांटे कंबल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- विकास क्षेत्र जगतपुर के प्राथमिक विधालय जमोड़ी के प्रधानाध्यापक व मंत्री ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जगतपुर आशुतोष पांडेय द्वारा विधालय के अत्यंत निर्धन छात्र / छात्राओं के अभिभावकों को ठंड से बचाव हेतु कंबल बांटे गए विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष पांडेय ने बताया कि विधालय के कई बच्चे अत्यंत निर्धन परिवार से आते है तो इस भीषण ठंड से बचाव हेतु उनके अभिभावकों को कंबल वितरित किए गए  इस अवसर पर ब्रजेंद्र कुमार , सोमा राय , ललिता देवी, बबलू, नफीस,रानी, उमा रोशनी आदि ने खुशी प्रकट की । प्रधानाध्यापक के कार्य की ग्रामवासी भी सराहना कर रहे है ।