Raibareli-हरचंदपुर में शराबी पिता ने 2 माह की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर किया मरणासन्न

Raibareli-हरचंदपुर में शराबी पिता ने 2 माह की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर किया मरणासन्न

-:विज्ञापन:-

रेपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली जनपद के थाना क्षेत्र हरचंदपुर अंतर्गत कस्बे में आज दिनांक 5 अगस्त को एक शराबी पिता ने अपनी 2माह की मासूम बेटी को सड़क पर पटक दिया मासूम गंभीर अवस्था में घायल होकर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना क्रम के अनुसार हरचंदपुर कस्बे में 2 माह की बेटी और
 पिता के बीच ऐसी क्या बात हुई जिसमें बेटी को इतनी बड़ी सजा मिली कि जिसे जमीन पर पटकना पड़ा। क्या बेटी होना मां के लिए एक अभिशाप होता है। मिली जानकारी के मुताबिक शिवराम एवं पत्नी विद्या दोनों के बीच आए दिन शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा बेटी पैदा होने के बाद लगातार चल रहा था। इसी बीच विद्या ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी मायके से उसका भाई श्री राम आज अपनी बहन से मिलने पहुंच गया। पत्नी के भाई को घर में देखकर शिवराम आग बबूला हो गया दोनों में काफी देर तक मारपीट को लेकर बातचीत की गई, कि मारपीट लगातार क्यों की जा रही है ।इसी बीच आक्रोशित शिवराम ने अपनी पत्नी की गोद से 2 माह की मासूम बेटी दिव्यांशी को छीन कर घर के बाहर सड़क पर पटक दिया पटकते ही मासूम बेटी बेहोश हो गई वही मां ने चीखना और चिल्लाना शुरू कर दिया। भाई और बहन दोनों आनन फानन हरचंदपुर थाना पहुंचे जहां पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हरचंदपुर भेजा जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल मासूम का इलाज रायबरेली जिला चिकित्सालय में चल रहा है।