Raibareli-अधेड़ की ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

Raibareli-अधेड़ की ट्रक से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा*

*परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल*

*एक्सीडेंटल जोन बनता दिखाई दे रहा लालगंज क्षेत्र*



रायबरेली-लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं!क्षेत्र में आय दिन सड़क हादसों में इजाफा होता दिख रहा है!कभी तेज रफ्तार अनियंत्रित तेजी तो कभी लापरवाही से वाहन चलाना इन हादसों का प्रमुख कारण बनता दिखाई दे रहा है!धीरे-धीरे लालगंज क्षेत्र एक्सीडेंटल जोन बनता दिखाई दे रहा है!एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां मंगलवार की दोपहर लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहे पर पूरे सूता मजरे सेमरपहा निवासी शिव शंकर की सड़क दुर्घटना में ट्रक के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई है!मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह और एसएसआई अरविंद सिंह ने आनन-फानन मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया!पूरे सूता मजरे सेमरपहा निवासी शिव शंकर (50) पुत्र रामगोपाल साइकिल से लालगंज बाजार आ रहे थे!उन्हें बैंक से पैसा निकालना था,लेकिन काल की नियत देखिये,बेहटा चौराहा हनुमान मंदिर के निकट पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई!दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कमर के ऊपर का पूरा हिस्सा कुचल गया और शव क्षत विक्षत हो गया!पुलिस ने कमर के ऊपर के हिस्से को पास ही में जमीन खोदकर दफना दिया और कमर के नीचे के हिस्से को पीएम के लिए भेजा है!वहीं लालगंज पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की है!दुर्घटना करने वाले ट्रक संख्या यूपी 71 एटी 1491 को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है!वहीं बताया जाता है कि इस बाबत चालक मौके से भागने में कामयाब रहा!शिव शंकर की मौत से पत्नी मंजू,पुत्र गोविंद,गजेंद्र और पुत्री जया,रिया का रो-रोकर बुरा हाल है!