Raibareli-सभी के समर्पण से ही मंदिरों का होता है कायाकल्प*- योगेंद्र शुक्ला

Raibareli-सभी के समर्पण से ही मंदिरों का होता है कायाकल्प*- योगेंद्र शुक्ला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

हनुमत धाम दीनगंज डलमऊ का बनेगा प्रमुख धार्मिक स्थल

 रायबरेली- बजरंग दल जिला संयोजक योगेंद्र शुक्ला जी ने हनुमत धाम पर बैठक के बाद से वहां के ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ सफाई व धर्मध्वजा की स्थापना के साथ उसके निर्माण में समाज के सभी लोगों वर्गों को आगे बढ़कर समर्पण करने का अनुरोध किया है क्योंकि मंदिर सभी की आस्था के प्रतीक हैं जिससे समाज में धर्म की स्थापना होती है प्रत्यक्षदर्शी गांव के कोटेदार जी की माने तो मंदिर का निर्माण 1969 में शुरू करा दिया गया था परंतु स्थानीय लोगों ने उसकी देखभाल में कमी कर दी तो मंदिर जीर्ण- शीर्ण हो गया! विनोद जी कहते हैं जब-जब मंदिर में आकर किसी ने मन्नत मांगी है उसकी मन्नत को हनुमान जी महाराज ने पूर्ण कर दिया है !रावेंद्र जी ने बताया कि यदि इस मंदिर में कोई हनुमान जी पर चोला चढ़ा देवे तो उस पर आने वाली किसी प्रकार की बाधा स्वतः समाप्त हो जाती है! योगेंद्र शुक्ला ने बताया कि शनिवार को सायं 6:00 से 8:00 तक हनुमान चालीसा पाठ एवं ऋषि नाथसाहू जी द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी उक्त स्थल पर आयोजित किया जाएगा!