रायबरेली-पुलिस अधीक्षक से भी किया शिकायत फिर भी नहीं हो रही सुनवाई,,,,

रायबरेली-पुलिस अधीक्षक से भी किया शिकायत फिर भी नहीं हो रही सुनवाई,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से भी किया शिकायत फिर भी नहीं हो रही सुनवाई पीड़ित लगा रहा थाने के चक्कर मामला कोतवाली क्षेत्र के उसरैना कटरा रोहनिया का है ,यहां पर कुछ दिन पहले पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर  हुई थी मारपीट ।दबंग व्यक्ति द्वारा दी जा रही है पीड़ित को धमकी पीड़ित ने बताया मेरी  छुड़ाने आई पत्नी व बेटी को भी मारा पीटा । थाने में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई जिससे क्षुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक से लगाई है न्याय की गुहार फिर भी अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही प्रार्थी कोतवाली के चक्कर लगाते लगाते थक गया है देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है नहीं मिल रहा पीड़ित को न्याय पीड़ित ने बताया कि विपक्षी की पुलिस से मिलीभगत होने के कारण पुलिस नहीं कर रही है न्याय जबकि शासन का निर्देश है पीड़ित को दिलाया जाए न्याय कहने के लिए तो हर कोतवाली थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है परंतु हालत जस की तस बनी हुई है अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी क्या करती है पुलिस कार्यवाही।