Raibareli-आईडीए अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक

Raibareli-आईडीए अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा  स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) आईडीए अभियान के अंतर्गत 35 ग्राम प्रधानों का संवेदीकरण किया गया | खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने ग्राम प्रधानों से अपील की कि आईडीए अभियान के तहत वह स्वयं तो फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें साथ ही अपने परिवार के सदस्यों और गाँव वासियों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें और अपने गांव शहर व देश को फाइलेरिया मुक्त करें, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है इससे लोगो की जान भी जा सकती है। आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फ़ाइलेरियारोधी दवा के सेवन से इस बीमारी से बचा जा सकता है अभियान के दौरान तीन दवाएं अल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजीन और आइवरमेक्टिन खिलायी जाएगी। 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोडकर सभी को खाना चाहिए, बीसीपीएम सुधांशु त्रिपाठी ने उपस्थित सभी लोगों को फ़ाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई | इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अभिषेक यादव, सीपीएम सुधांशु त्रिपाठी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।